About

SunBreeze 1  >  About


सेनानी करो प्रयाण अभय भावी इतिहास तुम्हारा है……
हक़ की लड़ाई जारी है….

बिल्डर विराज कंस्ट्रक्शन की वादा खिलाफी ,घटिया निर्माण ,नक़्शे में छेड़-छाड़ आदि के कारण 18 समस्याओं को पूर्ण करने हेतु आपकी इस सोसाइटी की अपनी RWA का गठन खुले पार्क में GBM बुलाकर विधिपूर्वक दिनांक 30-01-2022 को किया गया ।रजिस्ट्रार आफिस से पंजीकरण दिनांक 8-03-2022 को हुआ ।पश्चात PAN number लेकर बैंक खाता खोला गया।
लगभग 300 सदस्य हैं ।
बिल्डर ने 2012 में इस प्रोजेक्ट को लाँच किया था और 2015 में देने का वादा किया था। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दो परमिट संख्या 34223 और 42693 के द्वारा 12 Towers 724 Flast 1394 Parking (865 mechanised parking in basement),15%Green area in Sunbreeze one apartment GH04,RWS,STP, के साथ Club House Amphitheatre, Jogger’s Track ,पाइप गैस,Swimming pool etc.आदि सुविधाओं युक्त यह अपना सनब्रीज वन अपार्टमेंट बनना था।
लेकिन पहले बिल्डर ने अविधिक तरीक़े बिना पूर्णता प्रमाण पत्र(CC)के मेंटनेंस लेकर पजेशन देने और उसके बाद कई इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण पूरा नही करने जैसे बदनीयति के खिलाफ संघर्ष के उद्देश्य से इस RWA का गठन हुआ है।
यही नहीं बिल्डर ने कई नियम अविधिक तरीक़े से BBA के अंदर डाल रखा है जिससे यहाँ के निवासी को जिओ एयरटेल टाटा स्काई की सुविधाओं से वंचित होना पड़ा हैं। कामन एरिया को इंडिपेंडेंट एरिया घोषित कर रखा है।
बिल्डर से बातचीत के लिये बार बार पत्र लिखकर बातचीत के लिए अनुरोध किया गया लेकिन बिल्डर के बातचीत करने से मना करने के कारण विधिक रूप से ही अपने 18 मुद्दे को आगे बढ़ाना है इसी लक्ष्य के साथ आर डब्ल्यू आज खड़ी हैं।
हमारी एकता ही हमारी जीत है।